धनबाद, दिसम्बर 26 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम चोरी की बाइक के साथ पांडेडीह बेलदारी बस्ती के प्रकाश चौहान को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से न्यायिक हिरासत में लेने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि 22 दिसंबर को पांडेडीह बाजार से सीआईएसएफ के एक जवान कृपासंधू मंडल की होंडा साइन बाइक की चोरी हुई थी। इसके बाद जवान ने थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को प्रकाश उक्त बाइक को लेकर बेचने के मकसद से आया था। पुल के समीप पुलिस को देखकर वह भागने लगा। शक होने पर उसे दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जोगता, कतरास के अलावा स्थानीय थाना में अपराधिक मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...