धनबाद, सितम्बर 22 -- चासनाला, प्रतिनिधि। 27 अगस्त को मोहलबनी बस्ती निवासी आनंद महतो के घर से चोरी गई बाइक (जेएच 10 बीजेड 3267) मामले में सुदामडीह पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। बाइक भी बरामद कर ली गयी है। रविवार को सुदामडीह थाना में जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि बोकारो जिला के चंदनकियारी स्थित बेलडीह निवासी आरोपी मुकेश रजवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसकी निशासानदेही पर उसके घर से चोरी गई बाईक बरामद की गई। मुकेश के पास से एक मास्टर चाभी भी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...