धनबाद, नवम्बर 28 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला से चोरी हुई बुलेट मोटर साईकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। और बुलेट की चोरी करने के आरोपी को भी जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि फुसबंग्ला निवासी शुभम कुमार की बुलेट संख्या यूपी16सीआर-7544 जामाडोबा बाजार से चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में जोड़ापोखर थाना में काण्ड सं 148/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान में क्रम में संजय कुमार सिंह पिता महेश्वर सिंह जोडापोखर 8 निवासी को जोड़ापोखर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। अभियुक्त संजय कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। छापेमारी में थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, पुअनि सोमेश्वर कुमार सिंह, सअनि सलन पौल केरकेट्टा आदि ...