रुडकी, दिसम्बर 4 -- पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। कुछ दिन पूर्व मुंडलाना ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने ई-एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उनकी बाइक को कस्बा मंगलौर से अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपी की स्पष्ट तस्वीर कैद हो गई। फुटेज से पता चला कि चोर ने चोरी के तुरंत बाद ही बाइक को छिपाने के प्रयास में आसपास के गांवों की ओर रुख किया था। पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव में दबिश देकर दबोच लिया। आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई ...