चंदौली, मई 9 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह सिकरिया मार्ग पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक किशोर को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस कोर्ट के निर्देश पर आरोपी को बाल न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव में आयोजित शादी समारोह में निमंत्रण करने गये (झरियवां) गंगापुर गांव निवासी रामप्रवेश चेरो की बाइक चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बरवाडीह सिकरिया मार्ग पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ सोनभद्र जिले के नगांव गांव के रहने वाले किशोर को पकड़ लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय किशोर बोर्ड चन्दौली में पेश किया गया। इसके बाद बाल सु...