मऊ, अक्टूबर 4 -- घोसी। कोतवाली पुलिस को गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि घोसी-नदवासराय मार्ग पर अंडरपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचे के साथ खड़ा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर उक्त अभियुक्त भागने लगा, जिसे सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकडे़ गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम गणेश राजभर निवासी कंधेली थाना घोसी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस, चोरी की एक मोबाईल, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...