जहानाबाद, अगस्त 12 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय में चोरी गई दो बाईक को उसके मालिक को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना अंतर्गत मंगर बीघा गांव निवासी विक्रम कुमार को उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सौपी गई। इस गाड़ी को पुलिस ने बैदराबाद से बरामद किया था। इस सिलसिले में करपी थाना कांड संख्या 159/ 25 दर्ज है। दूसरी गाड़ी करपी बस स्टैंड निवासी मुकेश कुमार को सौंपी गई। यह गाड़ी शेरपुर गांव से बरामद हुई थी। इस संबंध में कांड संख्या 160/ 25 के तहत करपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...