काशीपुर, जून 25 -- बाजपुर। चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी की दो बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वार्ड संख्या आठ, बाजपुर में बीते दिनों गोविंद कुमार के घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। जिसके बाद एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस ने केशोवाला तिराहे के पास से एक किशोर को चोरी की दो बाइकों के संग गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...