लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- फूलबेहड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में रविवार की रात मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर मय चोरी की मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया एसआई वालेन्द्र कुमार ने मय हमराही पुलिस बल के साथ भीरा-पलिया मार्ग स्थित झाऊपुरवा मोड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी गयी तीन मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं।गिरफ्तार आरोपी की पहचान साधू भार्गव पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम सोनारीपुर थाना भीरा जनपद लखीमपुर खीरी के रुप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...