बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- चोरी की बढ़ती घटनाओं से कारोबारी भयभीत चेवाड़ा, निज संवाददाता । इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं। आये दिन चोर गिरोह के सदस्य घर और दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बढ़ती घटनाओं के कारण आमजनों के साथ कारोबारियों में डर का माहौल है। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। विडंबना यह कि पुलिस अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है। हद तो यह कि चोर अब सार्वजनिक भवनों को भी निशाना बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...