चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर चेकिंग के दौरान गुरुवार को पुलिस ने तीन युवकों को एक बकरा के साथ पकड़ा। बीते बुधवार की दोपहर आरोपी बहादुर गांव से बकरा चोरी किये थे। जिसकों बेचने दुलहीपुर जा रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि वाराणसी जिले के दुल्ली गड़ही निवासी इश्तियाक खान, अ ोम कालेश्वर निवासी आर्यन कुरैशी उर्फ अयान और जुगुल टोला निवासी फैजल खान उर्फ मैफूज है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, एसआई दिलीप कुमार सिंह, सिपाही अतुल, बसंत सिंह, रजनीश राय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...