गुमला, जून 30 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो पिकेट की पुलिस ने बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किश है। पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत चोरी की लगभग पांच बाइक बरामद की गई है। पिछले कुछ महीनों से गुमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। इन मामलों को लेकर पुलिस सतर्क थी और लगातार अभियान चला रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है,वहीं इस संबंध में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की जा सकती है। जिसमें पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...