सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सुरसंड। मकुनहिया गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में चोरी की नीयत से घुसे युवक को गृहस्वामिनी ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में गृहस्वामिनी रंजना कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर में उक्त गांव निवासी हिमालय झा के पुत्र दिलखुश कुमार झा को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था, तभी उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...