चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना क्षेत्र करमा, पांडेपुरा में वाहन चंकिग के दौरान लक्ष्मण कुमार नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुर्व में चोरी हुए दो मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि गिरफ्तार युवक पेशेवर मोटरसाईकिल चोर है। करमा पांडेयपूरा गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान वह काला रंग का स्पलेंडर मोटरसाईकिल बीआर2एटी1641 से आ रहा था। पुलिस को देखते ही वह बाईक को घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वह जिस बाईक पर था वह भी चोरी का ही था। इस बाईक की चोरी के मामले में हंटरगंज थाना में मामला भी दर्ज है। वहीं गिरफ्तार लक्ष्मण से पुछताछ में उसने एक बिना नम्बर प्लेट का मोटरसाईकिल को भी बरामद कराया। यह बाईक भी चोरी की ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...