प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाने के एसआई अमित वर्मा ने डेरवा सब्जी मंडी के पास से चोरी की दो बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी नंबर प्लेट बदलकर बाइक चला रहे थे। चेकिंग के दौरान वे पकड़ लिए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी देहात कोतवाली के मना का पुरवा भुवालपुर डोमीपुर निवासी विनय सिंह, वैशन का पुरवा पूरेलाल के आकाश सिंह और सराय आनादेव के देवांश प्रताप सिंह हैं। पूछताछ में आरोपी विनय सिंह ने बताया कि एक बाइक उसने आकाश, देवांश, पंडवासी के सूरज सरोज, पुरविया पट्टी के धीरेंद्र सिंह गोलू के साथ चोरी की थी। अभी छह मई को उसने अमेठी से दूसरी बाइक चोरी की थी। आठ मई को एक मैरेज हाल से चोरी बाइक उन्होंने बेच दी है। पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...