लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- शुक्रवार को फरधान पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में चोरी की बाइक भी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितो की पहचान सुरेश कुमार शुक्ला और समीर उर्फ जग्गा निवासी ग्राम सैदापुर भाऊ थाना फरधान के रूप में हुई है। जब ग्राम सैदापुर भाऊ निवासी मोहित कुमार शर्मा की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस पर 18 सितम्बर को थाना फरधान में मुकदमा दर्ज हुआ था। गश्त के दौरान पुलिस ने दोनों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने एक अन्य पुरानी बाइक चोरी की घटना का भी खुलासा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...