देवरिया, अगस्त 8 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन लिफ्टरों को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहा से तीनों जेल भेज दिए गए। मझौलीज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के समीप एक बाइक पर दो युवक व दूसरे बाइक पर एक युवक मझौलीराज के तरफ जा रहे थे। पुलिस को देख बाइक सवार अपनी स्पीड बढ़ा लिए। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों पर संदेह होने पर उन्हें रोक कर बाइक की तलाशी व कागजात दिखाने को कहा तो उनके पास कोई कागजात नहीं मिला। पुलिस ने दोनों बाइक को बरामद कर उसपर सवार तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर उन्हें कोतवाली लाई। पूछताछ में तीनों मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के समीप दो अगस्त को वार्ड नम्बर 11 बड़वा टोला निवासी अमरजीत राय पुत्र रामशंकर की बाइक चोरी किए जाने की बात कबूल की। वह...