मोतिहारी, अगस्त 4 -- चिरैया। शिकारगंज चौक पर चोरी की दो बाइक बेचने आए दो चोरों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि एक चोर भाग निकला। जिसकी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी सिकरहना डीएसपी उदय शंकर प्रसाद के निर्देश पर हुई है। पकड़े गए चोरों की पहचान शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव निवासी विकास कुमार व दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं फरार चोर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हथीओल गांव का दीपक कुमार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से अपाची व स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया है। अपाची का नंबर प्लेट बदला हुआ है। जबकि स्प्लेंडर बाइक का चेचिस नंबर घिस कर पेंट किया गया है। पकड़े गए चोरों ने बाइक लूट की कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...