गाजीपुर, नवम्बर 27 -- गाजीपुर। करंडा पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर करकटपुर गंगा पुल के पास धरम्मरपुर की तरफ जाने रास्ते पर निर्माणाधीन मकान से दो शातिरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की दो बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। इंस्पेक्टर करंडा राजनरायन और चौकी प्रभारी बड़सरा सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार उपाध्याय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध धरम्मरपुर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। इसके बाद दबिश देकर दो लोगों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो चोरी की बाइक, एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल और 630 रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर चौधरी निवासी मलहपुरवा थाना करण्डा और अर्जुन सिंह निवासी ग्राम कुंड थाना भानस जनपद रोहतास बिहार ...