लखनऊ, मार्च 9 -- लखनऊ। सरोजनीनगर पुलिस टीम ने चोरी की बाइक सहित एक शातिर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक एक टीम रविवार को गश्त कर रही थी। तभी क्षेत्र के कैलास विहार गिंदनखेड़ा तिराहे के पास से एक युवक को बाइक सहित पकड़ा गया। आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के ही बेहसा निवासी शुएब के रूप में की गई है। उसके पास से अपाचे बाइक बरामद कर पूछताछ की गई, तो पता चला कि आरोपी ने यह बाइक सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज से नौ फरवरी को चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर एक प्लेटिना बाइक भी बरामद की गई। यह बाइक उन्नाव के सोहरामऊ से चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर वाहन चोर है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...