हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो दिसंबर को सारिक निवासी वनभूलपुरा ने बाइक चोरी की सूचना दी थी। वहीं एक अन्य सूचना पुलिस को पूर्व में मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की। लगभग 100 कैमरे खंगाले के बाद पता लगा कि आरोपी निवासी खैरपुर, कटरा जिला शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी उत्तर उजाला वनभूलपुरा ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है, जो नशे की सामग्री खरीदने के लिए चोरी की वारदात करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...