लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना पुलिस ने शुक्रवार को साइकिल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया तथा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन साइकिलें बरामद की गई हैं।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में साइकिल चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया, जो साइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन साइकिल बरामद की हैं, जिनकी पहचान चोरी की गई साइकिलों के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा आगे की पूछ...