मोतिहारी, जुलाई 13 -- सिकरहना। ढाका पुलिस ने चोरी की तीन मोबाइल सहित युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक ढाका के चंदनबारा का मो. सैफ अली है। वह चोरी की मोबाइल बेचने के लिए मोतिहारी रघुनाथ पुर के एक युवक विकास कुमार को ढाका बुलाया था। अस्सी हजार रुपये में तीन मोबाइल बेचने की बात तय हुई। लेकिन विकास ने जब कागजात की मांग की तो उसने कागजात नहीं दिया। विकास ने इसकी सूचना ढाका पुलिस को दी और पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर लायी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में विकास के आवेदन पर मो. सैफ अली के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...