बलिया, मई 25 -- बलिया, संवाददाता। चोरी की तीन भैंस के साथ हल्दी पुलिस ने रविवार को दो पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार दो लोगों को निर्माणाधीन ग्रीनफिल्ड-वे के रास्ते तीन भैंस लेकर जाने की सूचना मिली। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बादिलपुर के पास पशुओं के साथ मौजूद दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों दुबहड़ थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी राजकिशोर यादव तथा शिवपुर निवासी पवन यादव को पकड़ लिया गया। इसके बाद भैंस पालक को बुलाकर पहचान कराया गया। उसने अपनी भैसों की शिनाख्त कर लिया लिहाजा दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। एसओ हल्दी विश्वदीप सिंह का कहना है कि घास चरते समय दोनों भैंस चोरी कर कहीं और लेजाकर बेंच देते थे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हल्दी थाने के ...