बुलंदशहर, अगस्त 28 -- बुगरासी। चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर बाग में छुपाकर रखी तीन बाईक बरामदगी की गई है। उक्त चोर बाईक के नंबर और चेसिस बदलकर ओने-पौने दाम में बेच देते थे। चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्याना रोड स्थित केलामोड पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। स्याना की तरफ से आ रहे स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रूकने का इशारा किया। लेकिन उन्होने भागने का असफल प्रयास किया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचकर पूछताछ की तो चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। आरोपी अजीम उर्फ सानू पुत्र तस्लीम व मोसिन पुत्र मोईद खां निवासीगण चंदियाना, थाना नरसेना द्वारा एक स्कूटी के अलावा एक स्प्लेंडर, एक पैशन प्रो बाईक किरयावली रोड पर बाग से बरामद की गई है। बताया कि आरोपियों न...