समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के महिषी में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर बाइक चोरी कर भाग रहे थे। उसी वक्त एक बोलेरो वाहन आ रही थी। चारपहिया वाहन का लाइट देखकर चोर तीन बाइक को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच अजीत सिंह को दी गयी। सूचना मिलते ही सरपंच स्थानीय चौकीदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बाइक को अपने घर लाया। सरपंच ने बताया कि तीनों बाइक में एक बुलेट बाइक का मालिक स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मी सिंह ने सबूत पेश करते हुए अपने घर ले गया जबकि एक दूसरा बाइक एचएफ डीलक्स मनोज राम का था जो अपने घर ले गया। वहीं तीसरी बाइक स्पेलेंडर की पहचान नहीं हो पाई जिसे चौकीदार के माध्यम से विभूतिपुर थाना भेज दिया गया है। बताया जाता कि अज्ञात चोर उक्त बाइक चोरी कर ले जा रहा था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया ...