कटिहार, नवम्बर 14 -- फलका, एक संवाददाता गुरुवार को फलका पुलिस ने सूचना पर पूर्व के बाइक चोरी के मामले का फरार आरोपी को पिरमोकाम से बभनी गांव जाने वाली सड़क में एक बगीचे में छापेमारी कर तीन चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि पूर्व के कांड संख्या-143/25 का वांछित बाइक चोर प्रीतम घर में कुछ चोरी का बाइक छुपा कर रखा हुआ है।जो पिरमोकाम से बभनी जाने वाली सड़क में एक बगीचे में अपना अन्य साथियों के साथ नशा का सेवन कर रहा है। सत्यापन हेतु दलबल के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि कई युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा।भागने के क्रम में एक युवक को पकड़ा और पूछताछ किया गया।पकड़ाये युवक ने अपना नाम प्रीतम कुमार बताया तथा आरोपी से मौके पर मौजूद बाइक के बारे में सख्ती से पूछ...