चंदौली, जून 23 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के समदा नहर की पुलिया पर रविार की दोपहर पुलिस ने चोरी की ट्रॉली लगे ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास एक मोबाइन भी बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्र के समदा नहर की पुलिया के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर चालक बिहार जा रहा था। चालक को रोककर पूछताछ करने पर चला कि यूपी 65 एचडी 5791 अंकित ट्रैक्टर ट्राली चोरी की है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित बिहार कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी महेश राम चोरी का ट्रैक्टर लेकर बिहार जा रहा था। जिसे विभन्नि धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र क...