सीवान, अप्रैल 19 -- पचरुखी। सहायक सराय थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम हरदिया मोड़ से चोरी के ट्रक के साथ चालक सह मालिक को पकड़ा है। पकड़ाया चालक सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश कुमार है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के ट्रक के साथ प्रकाश कुमार को पकड़ा गया है। जिसे जेल भेजने के बाद पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...