बांदा, मई 16 -- बांदा। संवाददाता बांदा और आसपास के जनपदों में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बबेरू कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित की निशानदेही पर छह बाइकें बरामद हुई हैं। चेकिंग के दौरान रात में बबेरू पुलिस गश्त पर थी। बिसंडा थानाक्षेत्र के पिपरीखिरवां निवासी अरविन्द कुशवाहा पुत्र रामसुमेर को अतर्रा रोड कस्बा बबेरू से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बाइक उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ थाना गिरवां क्षेत्र से चोरी की थी। बताया कि उसने अपने साथियों के साथ और भी बाइक बांदा शहर व चित्रकूट सतना से चोरी की है। उनमें एक घर पर बाकी है। बाकी साथी के घर पर रखी है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर पांच बाइकें बरामद कीं। एक बाइक के पिछले हिस्से में रिक्शा ट्राली लगा हुआ है। पुलिस तीन अन्य आ...