पटना, फरवरी 14 -- जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर चोरी में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक सोने की चेन भी बरामद की है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो कि जक्कनपुर थाना इलाके के न्यू पुरंदरपुर निवासी सुनील कुमार के घर में चार माह पूर्व चोरी हुई थी। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीसरा आरोपित दीपक कुमार फरार चल रहा था। वह दरियापुर थाना इलाके के परसा बाजार का रहने वाला है। थानेदार रितुराज सिंह ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...