मथुरा, दिसम्बर 6 -- मथुरा। थाना छाता पुलिस ने हाइवे पर सर्विस रोड पर नगला बिरजा मार्ग पर छाता की ओर शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की चार बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उप निरीक्षक राहुल चौधरी, विनोद कुमार, ललित कुमार, हरेन्द्र सिंह, कपिल नागर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भम्रण पर थे। रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस टीम हाईवे पर सर्विस रोड स्थित नगला बिरजा की ओर जाने वाले रास्ते पर छाता की ओर चेकिंग कर रहे थे, तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य मोहनश्याम उर्फ छोटे, जगदीश उर्फ कारे निवासीगण गांव ततारपुर, बरसाना, पप्पन पुत्र रग्गो निवासी गांव जावली, शेरगढ़ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे/ निशादेह...