बदायूं, जून 4 -- पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सभी आरोपी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस पकड़े गए वाहनों के अन्य साथियों की तालश में जुटी हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बाइकें और उनके सवार संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग तेज कर दी। जांच के दौरान अल्लेहपुर से मंगला देवी जाने वाली सड़क के किनारे एक खाली गोदाम के पास तीन युवकों को पुलिस टीम ने पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर चोरी की चार बाइक बरामद हुईं। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम इमरान, प्रेम सिंह उर्फ छोटे और जयवीर बताएं हैं। इसके बाद पास बरामद बाइकें अलग अलग जिलों से चोरी की गईं थी। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह लंबे स...