मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदौलिया गांव में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की चार बाइक बरामद की है। वहीं, मौके से गांव के ही सागर कुमार उर्फ लिलिया एवं पवन कुमार उर्फ बंठा को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि बेदौलिया में चोरी की बाइक बेचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की चार बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...