लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शातिर बाइक चोर को गिरफ़्तार करते हुए इसके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है। एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कैरो थाने के चरिमा बगीचा के पास चोरी की बाइक की खरीद बिक्री होनेवाली है। एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी ने कैरो थाना के साथ एक टीम का गठन कर छापामारी की। पुलिस के पहुंचने पर चरिमा बगीचा के पास मौजूद दो संदिग्ध लोग भागने लगे। एक को जवानों ने दौड़ा कर पकडा। मगर एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकडे गए व्यक्ति ने खुद को चरिमा नाथुटोली निवासी रयुम अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र जसीम अंसारी बताया। भागनेवाले को अपना दोस्त रांची जिले के घाघरा निवासी मेराज खान बताया। बगीचा के पास से चोरी की दो ब...