भदोही, नवम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचने का काम किया। उनके पास से चार चोरी की बाइक को बरामद करने का दावा किया गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जितेन्द्र यादव उर्फ लल्ला निवासी मुगरांव थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज, शाहिल निवासी छितनी तालाब, भदोही को पिपरिस आईटीआई कालेज के पास से चोरी की चार मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपित जितेंद्र यादव पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में उदय नारायण सिंह, विनोद कुमार यादव, निर्मल कुमार, रामअशीष रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...