किशनगंज, अगस्त 26 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। इससे पूर्व नगर में 26 मई 2025 को बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े ठाकुरगंज शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित ढिबडी मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर 15 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमे चोरों ने चोर गेट का ताला भी लेकर चला गया। चोरी का पता तब चला जब निजी स्कूल में पढ़ा कर लौट रही गृहस्वामी की पुत्री उमा साहा जब अपने घर पहुंची और मैन गेट का ताला जब नही पाया। वो जब अपने घर के अंदर घुसी तो उसके होंस उड़ गए। मास्टर रूम में रखा शो केस का दोनों ड्रोवर टूटा हुआ पाई। जिसमे 15 लाख रुपये रखे हुए थे। फिर उसने अपना स्टडी टेबल पर ध्यान दिया तो चोर उसे भी तोड़कर कुछ नगदी व कीमती सोने का आभूषण भी गायब मिला। कुल मिलाकर 16 से 17 लाख रुपये चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया। वही फिर बीते 23 अप्रैल 2025 को भी नगर के वार्ड संख्य...