देवघर, मई 30 -- मारगोमुंडा। विद्यालय में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों द्वारा एक के बाद एक विद्यालय को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोगइया का ताला तोड़कर विद्यालय के अंदर रखा कई सामग्री की चोरी कर ली। चोरों ने विद्यालय के कमरे के अंदर रखा तीन पंखा, एलईडी बल्ब, सबरसेबल मशीन, गैस चूल्हा, पांच बोरा चावल, मिड डे मील बनाने का बर्तन सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली। चोरों ने अलमारी खोलकर विद्यालय से संबंधित दस्तावेज भी तितर-बितर कर दिया। इधर विद्यालय में चोरी होने की घटना की सूचना मिलते ही मुखिया सुधीर यादव विद्यालय पहुंचकर घटना के संबंध में शिक्षक लक्ष्मण महतो, फाल्गुनी प्रसाद यादव व ग्रामीणों से जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कहा कि ...