मधेपुरा, जुलाई 20 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि।नगर पंचायत के वार्ड 14 में बीते गुरुवार की रात बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी के मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। गृहस्वामी रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को थाना में दिए आवेदन में बताया कि चोरी की घटना में उनका लगभग 16 लाख रुपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान की चोरी हुई। बताया कि पिछले रविवार को वे सपरिवार देवघर चले गए थे। शुक्रवार को सूचना मिली कि उनके घर के मुख्य गेट और कुंडी टूटी हुई है। जब वे लौटे तो देखा कि घर के चार कमरों का ताला तोड़ चोरी की गयी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गृहस्वामी से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...