जौनपुर, दिसम्बर 16 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गांव स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल फुटेज में चोर मंदिर के अंदर बेखौफ होकर चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। बताया जा रहा है कि यह घटना 13 दिसंबर की रात की है, जो मंदिर परिसर में लगे कैमरे में कैद हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 17 अक्तूबर की रात मंदिर में चोरी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। लेकिन आज तक न तो चोरों की पहचान हो सकी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। महज दो माह के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का दावा है कि इस प्राचीन मंदिर में एक दर्जन से अधिक बार चोरी की...