सहरसा, दिसम्बर 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बीते 13 दिसंबर को शहर के बड़ी दूर्गा मंदिर रोड स्थित हैंडलूम दुकान में छह लाख रूपये चोरी की हुई थी। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है।जिसको लेकर शहर के व्यवसायियों के शिष्टमंडल ने शनिवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से मुलाकात कर चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग किया।मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आदित्य मित्तल, व्यापार संघ के विकास गुप्ता, निकुन तुल्सयान, पीडित व्यवसायी मुरारी कुमार अग्रवाल सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे।शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि पिछले कुछ समय से सहरसा के मुख्य बाजार में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में भी आसानी से हाथ साफ कर र...