शामली, नवम्बर 12 -- शहर के व्यापारी संदीप पुरी की सेनेटरी की लक्ष्मी वॉटर सप्लायर में चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। चोरी की घटना की जानकारी पाकर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग मौके पर पहुंचे। शामली कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा और व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने वार्ता की। व्यापारियों ने कहा कि बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की चोरी की घटना ना हो। यदि इसी तरह व्यापारियों के यहां चोरी की घटनाएं होती रहेंगी तो व्यापारियों का व्यापार करना दुभर हो जाएगा। इस अवसर पर सुभाष चंद्र धीमान, रवि संगल, रामकुमार राय, संदीप पुरी, आशु पुरी, रामकुमार गुप्ता, प्रदीप पुरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...