जौनपुर, दिसम्बर 5 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। थाना सरपतहां क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर स्थित दलित बस्ती में पिछले एक सप्ताह से लगातार छोटी-मोटी चोरियों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। घरों से बर्तन, साइकिल, हैंड पंप इत्यादि जैसे सामान गायब होने की शिकायतें आ रही थीं। आखिरकार शुक्रवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पट्टीनरेन्द्रपुर में जाकर शिकायत करते हुए घेराव किया। शिकायत के आधार पर गुरुवार की रात गश्त के दौरान एक ई-रिक्शा को पुलिस ने रोका। रिक्शा की तलाशी लेते ही उसमें चोरी का सारा सामान बरामद किया गया। घटना की खबर जैसे ही गांव तक पहुंची दर्जनों ग्रामीण, खासकर महिलाएं आक्रोशित होकर पुलिस चौकी पहुंच गईं और चौकी का घेराव कर कीं। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह से हम रात को चैन से सो भी नहीं पा रहे थे। अब पुलिस ने चोर को पकड़ लिया ...