गढ़वा, सितम्बर 1 -- मेराल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोहबरिया और लातदाग गांव में विगत एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन घरों में हुई चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। रविवार की रात सोहबरिया गांव निवासी शंकर चौधरी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोगों के अनुसार बांस के सहारे चोर घर में घुसकर नगद के साथ अन्य सामान की चोरी कर ली। वहीं शनिवार की रात लातदाग गांव निवासी मनोज यादव और कन्हैया कुशवाहा के घर में चोरी हुई थी। मनोज यादव के घर वालों ने बताया कि लोग घर में सोए हुए थे। रात में चोरी कब हुई पता नहीं चल सका। सुबह उठने पर ताला खुला हुआ मिला। चोरों ने Rs.60 हजार नगद और सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर ली। जमीन का कागजात वाला बक्सा भी गायब है। घटना को लेकर मनोज यादव की पत्नी द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया। उसके अलावा क...