गढ़वा, जनवरी 1 -- मझिआंव। प्रखंड मुख्यालय के चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के समीप सत्येंद्रनाथ पांडेय सीमेंट दुकान में चोरों ने बुधवार को रात कैश काउंटर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में सेवानिवृत्त फौजी सह दुकानदार भुक्तभोगी सत्येंद्रनाथ ने बताया कि गुरुवार को जब अपनादुकान खोले तो देखा कि कैश काउंटर का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखा पांच लाख रुपये नगद सहित चांदी का सिक्का की चोरी कर ली गई है। चोरों ने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर को पकड़ा जाएगा। मालूम हो कि छह दिन के अंदर बाजार क्षेत्र म...