रुडकी, अप्रैल 23 -- गंगनहर पुलिस ने दो दिन पूर्व एक घर में बनाए हुए मंदिर से चोरी हुई मूतियों की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार मूर्तियां बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को रामनगर के सिद्धार्थ एन्क्लेव निवासी नरेंद्र सिंह के घर में घुसकर चोर ने घर में बने हुए मंदिर से चार मूर्तियां पीतल व धातु की चोरी कर ली थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस मंगलवार देर शाम शक्ति विहार अंडर पास के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ म...