मोतिहारी, जुलाई 8 -- बनकटवा। जितना थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर से चोरी हुई प्लेटिना बाइक को जितना पुलिस ने सोमवार को घोड़ासहन थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव से बरामद कर लिया। घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बरवाकला निवासी जमरात मियां की बाइक जितना थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव से 26 जून को चोरी हुई थी। जमरात ने बाइक चोरी के लिए जितना थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधान के क्रम में चोरी हुई बाइक के बारे में जानकारी मिली।जानकारी के आधार पर रजवाड़ा निवासी ओझा दास के पुत्र रौशन कुमार के घर से छापेमारी कर बाइक बरामद कर रौशन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रौशन से जितना पुलिस अन्यत्र से चोरी हुई और बाइक का पता लगाने के लिए पूछताछ कर अन्य कागजी प्रकिया में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्त...