मधेपुरा, अगस्त 25 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के खाड़ी गोठ चौराहे के पास शनिवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गत बुधवार को खाड़ी गांव से एक व्यक्ति का बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में केस दर्ज कराया गया। शनिवार को खाड़ी गोठ के चौराहे पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक सवार से कागजात की मांग की गयी। इसके बाद युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान पता चला बाइक चोरी की है। पुलिस बाइक जब्त कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान पस्तपार थाना क्षेत्र के जिरवा वार्ड 14 निवासी विजय कुमार के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...