मेरठ, जुलाई 29 -- पल्लवपुरम पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से चोरी की कार व नगदी बरामद की है। तीनों अभियुक्त सहारनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार बीती 24 जुलाई को विनोद विज पुत्र इन्द्रमोहन विज निवासी विकासपुरम देहरादून ने थाना पल्लवपुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया था कि उनकी सफेद रंग की निसान मैगनाईट कार ए टू जेड कॉलोनी से चोरी हो गई थी। एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। चेकिंग के दौरान तीन चोरों को दबोच लिया। चोरों की पहचान अमजद पुत्र आरिफ, सद्दाम पुत्र फुरकान, मोहम्मद इंतजार पुत्र मोहम्मद इम्तयाज थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने एक गाड़ी और 56 हजार पांच सौ रुपए की नगदी भी बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...