बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- रामनगर। घर में रखे गहने और कीमती सामान चोरी होने के बाद पिछले सात दिनों से पीड़िता मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर दर भटक रही है। पीड़िता का आरोप है कि तहरीर देने के बाद न तो मुकदमा दर्ज किया न ही महादेवा चौकी के सिपाही मौके पर जाकर जांच करना उचित समझे। पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गुहार लगाई है। रामनगर थाना के रतनपुर निवासी झिनका ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में गयी थी। जब घर लौटी तो घर का दरवाजा टूटा था और अंदर सामान सारा बिखरा पड़ा था। पीछे के रास्ते से घर के अन्दर दाखिल होकर चोरों ने सोने की कील, नथनी, सोने के टप्स, मंगलसूत्र, व चांदी की करधनी आदि सामानों गायब कर दिया था। सन्दूक में रखे दस्तावेज और 12000 रूपये भी चोर अपने साथ लेते गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...